Sanju Box Office Collection Day 6 (संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन): राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंड़े गाड़ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था, इसी के साथ रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के कमाई के नबंर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है।
फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के अनुसार, वीक डेज पर भी फिल्म के शोज ने जबरदस्त कमाई की। अब सभी की निगाह पहले ही वीक में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के कारोबार पर है। शुक्रवार को फिल्म ने 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था, शनिवार को 38 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया, रविवार को फिल्म ने 46 करोड़ 71 लाख रुपए, सोमवार को 25 करोड़ 35 लाख रुपए, मंगलवार को 22 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल बिजनेस 167 करोड़ 51 लाख रुपए हो गया है।
Read Also: Sanju Box Office Collection Day 6 Update in English
संजू फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है। मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं।