बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर कोरोनावायरस महामारी ना आती तो उनकी आलिया से शादी हो गई होती। रणबीर ने यह बात जाने-पहचाने पत्रकार राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में कही। शादी को लेकर इंटरव्यू में रणबीर कपूर बोले,’ अगर महामारी ने हमारी जिंदगियों पर हमला नहीं किया होता तो हमारी (रणबीर और आलिया की) शादी हो गई होती। पर मैं कुछ कहकर इसे बदकिस्मती नहीं बताना चाहता। मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के इस लक्ष्य को प्राप्त कर लूंगा।’

आलिया को बताया ओवर अचीवर : इंटरव्यू में रणवीर कपूर ने लॉकडाउन में बिताए गए समय पर बात करते हुए कहा,’आप जानते हैं मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर अचीवर हैं। लॉकडाउन में उन्होंने गिटार से लेकर स्क्रीनराइटिंग तक की ऑनलाइन क्लास लीं। उनके सामने मैंने हमेशा खुद को अंडर एचीवर महसूस किया।’

पिता ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हो गए रणबीर कपूर : रणबीर कपूर इंटरव्यू में अपने पिता ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हो गए। रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में कहा,’बीते दो सालों में मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। कीमोथेरेपी के लिए उनके साथ होटल से हॉस्पिटल तक जाना। ये सब बहुत तेजी से हुआ, मेरे पास शब्द नहीं है जिसके जरिए मैं बता सकूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी पर क्या प्रभाव छोड़ा, मेरी जिंदगी पर उनका बहुत प्रभाव है।’ ऋषि कपूर का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था।

2020 को बताया मुश्किल साल : रणबीर कपूर ने इस  इंटरव्यू में 2020 को बेहद मुश्किल साल बताया। इसके अलावा  रणबीर कपूर ने  उम्मीद जताई कि 2021 उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के लिए शानदार साबित होगा।

‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आने वाले हैं रणबीर और आलिया : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ में फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। इनके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। पहले यह फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी पर फिर इसकी रिलीज डेट टल गई। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।