बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड एंट्री करने के बाद रणबीर कपूर कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं। उनके स्टाइल और एक्टिंग के देशभर में लोग कायल हैं। हालांकि खुद एक्टर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के बड़े फैन हैं। अपनी इसी फैन फॉलोइंग के कारण रणबीर कपूर को एक बार हॉलीवुड एक्ट्रेस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद रणबीर कपूर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था।
रणबीर कपूर का यह किस्सा हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नैतली पोर्टमैन से जुड़ा हुआ है। इस किस्से को साझा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था, “मैं न्यूयॉर्क की सड़कों पर भाग रहा था और होटल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मेरे पास से नैतली पोर्टमैन गुजरीं और मेरी नजर उनसे टकरा गई।”
रणबीर कपूर ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “मैंने यू-टर्न ली और वापस उनके पीछे-पीछे आ गया। मैंने उनसे कहा कि प्लीज एक फोटो, एक फोटो, एक फोटो। मैंने देखा नहीं था कि वह असल में उस वक्त फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थीं। ऐसे में उन्होंने मेरी तरफ गुस्से में देखा और बोलीं ‘चले जाओ यहां से (Get Lost I Say)।”
रणबीर कपूर ने बताया कि उस घटना से उनका दिल बहुत बुरी तरह टूट गया था, लेकिन वह इसके बाद भी उनके काफी बड़े फैन हैं और रहेंगे। रणबीर कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “अगर वह आज भी मुझे मिल जाएं तो मैं उनसे फोटो के लिए जरूर कहुंगा।” बता दें कि एक बार ‘बास्टर्ड’ और ‘किल बिल’ के एक्टर क्वेंटिन टारनटिनो ने भी रणबीर कपूर को नहीं पहचाना था।
इससे जुड़ा किस्सा भी रणबीर कपूर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में साझा किया था। रणबीर कपूर ने बताया कि जहां मैं शूटिंग कर रहा था, उनका इंटरव्यू वहीं था। मैं उनके पास फोटो के लिए गया, लेकिन भीड़ के कारण दूर से ही उनका नाम चिल्लाने लगा। उन्होंने मुझे देखा और बिना कोई रिएक्शन दिये वहां से चले गए।