जो कभी एक दूसरे से करते थे मोहब्बत आज फिर ब्रेकअप के बाद आ रहे हैं और पास। नहीं समझे आप, हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘रॉय’ रणबीर कपूर और ‘चेन्नई एक्सप्रेस गर्ल’ दीपिका पादुकोण की।

रणबीर कपूर को याद आ गया है अपना पुराना प्यार और कर दिया उन्होंने दीपिका पादुकोण को प्रपोज़। ज्यादा खुश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह प्रपोज़ सिर्फ फिल्म ‘तमाशा’ का एक हिस्सा है।

रणबीर और दीपिका की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा पसंद की गई है यही वजह है कि दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद भी फिल्म निर्माता दोनों को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए पूरी जद्दोजहद लगा देते हैं।

रणबीर ने कर ही दिया दीपिका को प्रपोज़…

 

इन दिनों रणबीर और दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तमाशा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली की शूट खत्म कर के फिल्म ‘तमाशा’ की क्रू पहुंच गई है टोक्यो, जहां शूट के पहले दिन रणबीर ने दीपिका को प्रपोज़ किया।

रणबीर और दीपिका के फैन्स को अब बस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार है जब वह दिल से दोनों के तमाशा को एंजॉय करेंगे।