बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग काम किया था। फिल्म में दोनों के रोमांटिक सीन भी थे, जिसमें रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि ऐश्वर्या राय संग रोमांटिक सीन की शूटिंग करते वक्त रणबीर कपूर के पसीने छूट गए थे। एक्टर इतना ज्यादा घबरा रहे थे कि उनके हाथ तक कांपने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद रणबीर कपूर ने एक रेडियो इंटरव्यू में किया था।
रणबीर कपूर ने बताया कि उनकी घबराहट को देखकर ऐश्वर्या राय ने उन्हें सीन को उचित तरीके से करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर से कहा था कि हम केवल एक्टिंग ही कर रहे हैं। इस बारे में रणबीर कपूर ने आगे बताया, “तभी मैंने सोचा, कभी ऐसा मौका नहीं मिलेगा, सो मैंने भी मौके पर चौका मार दिया।”
अपने इस बयान को लेकर रणबीर कपूर काफी चर्चा में आ गए थे। हालांकि एक्टर को बाद में अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे रेडियो इंटरव्यू को गलत तरीके से लिया गया। ऐश्वर्या राय एक बेहतरीन कलाकार हैं और एक फैमिली फ्रेंड भी हैं।”
रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह भारत की प्रतिभाशाली और आदरणीय महिलाओं में से एक हैं। ऐ दिल है मुश्किल में उनके योगदान के लिए मैं हमेशा ही उनका आभारी रहूंगा। मैं उनका इस तरह से अनादर नहीं कर सकता हूं।” बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि उन्हें लगता था कि ऐश्वर्या राय उनके साथ काम करने से साफ इंकार कर देंगी।
रणबीर कपूर ने इस बारे में कहा था, “मेरे करियर के लिए वह बहुत ऐतिहासिक था जब करण ने बताया कि वह ऐश्वर्या राय को फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। मुझे लगता था कि वह मेरे साथ एक्टिंग नहीं करेंगी।” ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के अलावा रणबीर कपूर ने फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में भी ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था। इस फिल्म में रणबीर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।