रणबीर कपूर की मॉम नीतू कपूर ने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। नीतू कपूर की ये पुरानी तस्वीर है जिसमें उन्हृोंने टोपी पहनी हुई है। इस टोपी को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं कि टोपी फैमिली में काफी समय से चली आ रही हैं। दरअसल, इस तस्वीर को नीतू ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर को नीतू कपूर और कपूर फैमिली के फॉलोर्स ने देखा। तस्वीर देखते के साथ ही फोटो पर ढेरों कमेंट्स आने लगे।

तस्वीर देखकर कई लोगों ने रणबीर कपूर की मॉम की तुलना एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से कर दी। जी हां, इस दौरान कई लोगों ने कहा कि फोटो में नीतू कपूर रानी मुखर्जी की तरह लग रही हैं। नीतू ने अपने जमाने की एक खूबसूरत सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम से शेयर की। तस्वीर में नीतू ने जो टोपी पहनी है उसे लेकर वह ये जताना चाहती थीं कि हमारे यहां टोपियां लंबे समय से पहनी जा रही हैं।

गौरतलब है नीतू के बेटे रणबीर कपूर भी कई बार टोपी पहन कर घर से बाहर निकलते हैं। इसके अलावा नीतू के पति ऋषि कपूर भी अपने जमाने में कई फिल्मों में टोपी के साथ नजर आ चुके हैं। ऐसे में वह फैमिली के बीच टोपी कनेक्शन दर्शाना चाह रही थीं। लेकिन नीतू के फैन्स को यहां नीतू के चेहरे पर रानी मुखर्जी दिखाई देने लगीं।

नीतू की इस तस्वीर को देख कर लोग उन्हें रानी कहने लगे। एक कमेंट में यूजर ने लिखा- आप यहां रानी मुखर्जी की तरह लग रही हैं। आप हमेंशा खूबसूरत लगती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- आप कापी हद तक यहां रानी मुखर्जी की तरह दिखाई पड़ रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/