बुरे दौर से गुजर रहे अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ से उन्हें बहुत कुछ साबित करना है। रणबीर की पिछली कुछ फिल्में ‘बेशरम’, ‘रॉय’ और अनुराग कश्यप की ‘बांबे वेलवेट’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं। निर्देशक इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ में रणबीर अपनी पूर्व में गर्लफ्रेंड रहीं दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं।

रणबीर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस फिल्म (तमाशा) के साथ मुझे बहुत कुछ साबित करना है क्योंकि मेरी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही और एक अभिनेता के तौर पर मुझे कई सवालों के जवाब देने हैं।’’

इस दौरान रणबीर ने उन खबरों को नकार दिया जिनमें कहा गया था कि ‘तमाशा’ की शूटिंग के आखिरी दिन वह, दीपिका और अन्य साथी कलाकार भावुक हो गए थे।’’

रणबीर कपूर की डूबती नैया को दीपिका पादुकोण लगाएंगी पार…

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कोई भावुक हुआ था। वे सभी बहुत खुश थे। यह उनकी इम्तियाज एवं साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म है और दीपिका के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है। वह बस अभिभूत थे।

रणबीर की इस साल अनुराग बसु के निर्देशन वाली ‘जग्गा जासूस’ भी कतार में है। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं।