रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिलहाल बुल्गारिया में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। आलिया और रणबीर अक्सर इस खूबसूरत लोकेशन से अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे पहले ब्रहास्त्र फिल्म के कोस्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी रणबीर कपूर दिखाई दिए थे। इस तस्वीर में ये दोनों सुपरस्टार्स मिशन इम्पॉसिबल को देखने के लिए मूवी थियेटर पहुंचे थे। तस्वीर में दोनों स्टार्स एक-दूसरे को हग करते हुए दिखाई पड़ रहे थे।
वही आलिया और रणबीर की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। पुनीत सैनी के बर्थ डे पर ली गई इस तस्वीर में आलिया और रणबीर बुल्गारिया के एक पब में बैठे हुए हैं। इस तस्वीर में ये कपल रिलैक्स्ड टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में रणबीर और आलिया के साथ ही पुनीत सैनी भी नज़र आ रहे हैं।
आलिया भट्ट अक्सर बुल्गारिया से सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं। हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, इस तस्वीर को रणबीर कपूर ने क्लिक किया था और आलिया ने इस तस्वीर के कैप्शन में रणबीर को शानदार फोटोग्राफर बताया था।गौरतलब है कि ब्रहास्त्र की स्टोरीलाइन अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि रणबीर ने फिल्म संजू के प्रमोशन्स के दौरान इस फिल्म के बारे में थोड़ी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘ये एक सुपरनेचुरल रोमैंटिक फेरी टेल है। अयान कभी ऐसा कैरेक्टर क्रिएट नहीं करेगा जो सच्चाई से दूर हो या फिर अविश्वसनीय हो। अभी इस फिल्म के बारे में बात करना सही नहीं होगा लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’