रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आजकल जहां भी जाते हैं, सुर्खियां बटोर लेते हैं। इस कपल ने हाल ही में फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग से समय निकालकर संजय दत्त और ऋषि कपूर से मुलाकात की। ऋषि कपूर ने रणबीर और संजय दत्त के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीटर पर भी पोस्ट किया। रणबीर, संजय और ऋषि के साथ ही आलिया भट्ट भी वहां मौजूद थी। मुंबई के बांद्रा में ऋषि कपूर के घर से निकल कर रणबीर और आलिया संजय दत्त के घर जाकर वक्त बिताया। गौरतलब है कि संजय दत्त हमेशा से ही रणबीर कपूर के लिए एक बड़े भाई की तरह रहे हैं। रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि संजय दत्त ने उन्हें जन्मदिन पर हार्ले डेविडसन बाइक गिफ्ट की थी और इस बाइक की वजह से ही ऋषि कपूर, संजय दत्त पर भड़क गए थे।

रणबीर सिर्फ संजू को लेकर ही नहीं बल्कि आलिया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। रणबीर हाल ही में ये भी कह चुके हैं कि इस समय उनका रिलेशनशिप बेहद नया है और इसलिए वे  इस बारे में ज़्यादा नहीं कहना चाहते। आलिया इस समय अपने करियर के शानदार दौर में हैं और आलिया से मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा था कि प्यार दुनिया की सबसे खास फीलिंग्स में से एक है। प्यार में पड़े इंसान को पानी भी शरबत की तरह लगने लगता है।

Source: Varinder Chawla
Source: Varinder Chawla

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। दोनों ही कलाकारों का लुक अभी तक सामने नहीं आया है और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम रोल में नजर आएंगे। रणबीर इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वे आलिया के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना चाहते हैं और इसी वजह से वे आलिया के साथ और भी फिल्में करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। संजू जहां 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं वहीं ब्रहास्त्र 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/