बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जग्गा जासूस आई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। वहीं अब खबर है कि रणबीर कैट के बाद अब किसी और को डेट कर रहे हैं। रणबीर इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को डेट कर रहे हैं। वहीं रईस एक्ट्रेस माहिरा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रणबीर के साथ रिलेशन को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह सब अफवाह के अलावा और कुछ नहीं। माहिरा ने कहा, ‘यह खबरे तब से आ रही हैं जब रणबीर और मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले थे। इस दौरान हम अच्छे दोस्त बने, वहीं हम एक दूसरे के साथ को एंज्वॉय भी कर रहे थे लेकिन इसका मतलब ये नहीं हुआ कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे।’ माहिरा खान ने बॉलीवुड में फिल्म रईस से शाहरुख खान के अपोजिट काम किया। वहीं माहिरा कई पाकिस्तानी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।

इससे पहले रणबीर कैटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं। हाल ही में रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप हुआ है। इससे पहले रणबीर दीपिका पादुकोण को के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। वहीं खबर ये भी थी कि रणबीर की मम्मी नीतू सिंह ने इन दिनों रणबीर की शादी के लिए लड़कियां देखना शुरू कर दिया है। वहीं रणबीर की दुल्हन तलाशने के लिए वह लंदन के किसी अमीर परिवार से भी मिल कर आईं। हालांकि इस मामले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Looking cute and gorgeous at same time… #whenwillyourfavever #achasorry @mahirahkhan #mahirakhan #gorgeous #ranbirkapoor #ranbirmahira #cute #globalteacherprize

A post shared by (@_xmultifandom_) on

#beauty #mahira #followforfollow #like4like #share #keepfollowing #no_bad_comments_allowed

A post shared by name ki zarurat nahi (@chashmish_dr) on