साउथ फिल्मों के एक्टर राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के दी थी। हाल ही में राणा ने एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचु से इंस्टा लाइव की बातचीत में अपने रिलेशशिप पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान जब एक्ट्रेस ने राणा से शादी को लेकर सवाल पूछा, कि क्या उनकी शादी का समारोह बड़ा होगा? इस पर राणा ने कहा, ‘ये भविष्य में दुनिया की स्थिति पर निर्भर करता है, कि कैसे हालात होंगे।’ इसके आगे हंसते हुए बोले, ‘मैंने अपनी शादी के लिए अजीब वक्त ढूंढ निकाला है।’
वहीं मिहिका को लेकर किए सवाल पर राणा ने कहा, जब पहली बार, मुझे लगा कि हमें रिश्ते को जल्दी आगे बढ़ाना चाहिए तब मैंने उनके सामने सगाई का प्रपोज़ल रख दिया। जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो मैं सवाल करने में विश्वास नहीं रखता। मैं बस हवा के रुख के साथ गया और बोल दिया। उन्होंने मेरे प्रपोजल को स्वीकार किया। मैं उस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे कितनी खुशी हुई। उनसे मिलकर मुझे फील हुआ कि वो मेरे लिए एक सही जीवन साथी हैं। हमारे बीच सबकुछ बहुत जल्दी और सिंपल तरीके से हो गया।
राणा ने आगे बताया जब मैंने उन्हें सगाई के लिए प्रपोज किया तो पहले तो वो हैरान रह गई थीं। लेकिन बात में हम दोनों काफी खुश थे। अपनी फैमिली को लेकर उन्होंने कहा, जब परिवार को मैंने इस बारे में जानकारी दी तो पहले तो वो लोग सुनकर चौंक गए, लेकिन बाद में सभी ने हमारे रिश्ते पर खुशी जताई। मेरे परिवार वाले मेरी शादी का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे।
इसके अलावा राणा ने बताया कि जब वो मिहिका से मिले थे, तब उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि वो उनके लिए एक परफेक्ट पार्टनर हैं। राणा दग्गुबाती के मुताबिक उन्हें मिहिका सही वक्त पर मिलीं, क्योंकि उन्हें अपनी लाइफ को लेकर लगने लगा था कि अब शादी का ये सही वक्त है। बता दें बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती की पार्टनर मिहिका बजाज हैदराबाद में पली-बड़ी हुई हैं और वो बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनकी एक इवेंट मैंनेजमेंट कंपनी भी है।
