ती अमो गाना हिट होने के बाद राणा दागुबाती और बिपाशी बसु की करीबियों की खबरें आने लगीं थीं। राणा दागुबाती ने इन खबरों पर सफाई भी दी थी। लेकिन वो सफाई भी कुछ खास काम नहीं आई। अब एक तरफ जहां बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं। वहीं राणा सिंगल और खुश हैं। अब आपको लग रहा होगा कि इनके रिश्ते की बात तो पुरानी हो चुकी है। लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान दोनों को देखकर ऐसा लगा कि किसी पुरानी बात की वजह से दोनों एक दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं।

स्पॉट बॉय में छपी खबर की मानें तो हाल ही में बिपाशा एक चैरिटी इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। यहां राणा और बिपाशा आमने-सामने आ गए। दोनों एक दूसरे को देखकर रुक गए। वहां मौजूद लोगों को लगा कि दोनों आपस में हाथ मिलाएंगे लेकिन दोनों ने एक दूसरे पर ध्यान नहीं दिया। दोनों पूरे इवेंट के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाए दिखे।

एक दूसरे को लेकर दोनों ऐसे असहज थे जैसे कि कभी कोई रिश्ता रहा हो और किसी बात को लेकर बिगड़ा हो। बता दें कि एक बार राणा दागुबाती ने कहा था कि बिपाशा उनकी करीबी दोस्त हैं। राणा दागुबाती हाल ही में फिल्म द गाजी अटैक में नजर आए थे। अब जल्द वह बहु चर्चित फिल्म बाहुबली में नजर आने वाले हैं।

बाहुबली में राणा दागुबाती भल्लाल देव के किरदार में हैं। राणा के साथ प्रभास अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की एक झलक देखने के बाद से अब फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

जल्द ही राणा कि फिल्म बाहुबली- रिलीज होने वाली है इस फिल्म में भल्लाल देव के किरदार में नजर आएंगे।
ये किरदार कोई और नहीं ‘बाहुबली’ के ख़तरनाक खलनायक भाल्लाल देवकी ही होगा। (source- social media)
राणा ने 2010 में आई शेखर कम्मुला की फिल्म लीडर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह काफी सफल रही। वहीं 2011 में आई फिल्म दम मारो दम के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (source- social media)
इससे पहले भी राणा की जिम करते हुए एक तस्वीरे वायरल हो गई थी। राणा दग्गुबती का ‘बाहुबली 2’ लुक भी सामने आ गया है। जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि वे ‘बाहुबली 2’ में भाल्लाल देवकी के किरदार में और भी अधिक शक्तिशाली होंगे। (source- social media)