हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो फिल्में करने के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चलाते हैं और उससे मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह अलग-अलग जगहों पर निवेश भी करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, कई सितारे तो शराब का बिजनेस भी करते हैं।

इन्हीं में से एक नाम साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबती का भी है। पिछले कुछ सालों में राणा ने अपना काम बढ़ाते हुए कॉफी, गेमिंग, रेस्टोरेंट जैसे कई बिजनेस में कदम रखा। इसके साथ ही पिछले साल उन्होंने अपना एक नया अल्कोबेव (AlcoBev) ब्रांड भी लॉन्च किया।

यह भी पढ़ें: कभी घर से एक 500 का नोट लेकर भागे थे रवि किशन, आज कई मकान समेत अभिनेता के पास है करोड़ों की संपत्ति

इतनी है 750ml टकीला की कीमत

इस ब्रांड के सह-संस्थापक राणा के साथ संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी हैं। हालांकि, यह ब्रांड अभी भारत में पूरी तरह लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय ड्यूटी-फ्री दुकानों पर इस ब्रांड की 750 ml टकीला की कीमत लगभग 5 हजार रुपये से 7 रुपये तक होती है। राणा और अनिरुद्ध के टकीला ब्रांड ‘लोका लोका’ का नाम स्पैनिश और संस्कृत के मेल से बनाया गया है। उनकी वेबसाइट के अनुसार, स्पैनिश में लोका का मतलब क्रेजी है और संस्कृत में लोका का मतलब दुनिया है।

साल 2024 में अमेरिका में ब्रांड को ऑफिशियली लॉन्च करने के बाद सिंगापुर में 2 दिन का इवेंट किया गया। ब्रांड के एक तीसरी को-फाउंडर भी हैं, जिनका नाम हर्षा वडलामुडी है और यह टकीला तीसरी पीढ़ी के टकीला मेकर विली बानुएलोस बनाते हैं, जिन्होंने द हिंदू को बताया कि वे डिस्टिलरी में वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक बजाते हैं क्योंकि यह जाहिर तौर पर फर्मेंटेशन प्रोसेस पर असर डालता है।

इस पर अनिरुद्ध ने कहा, “फ्लेवर में लेयर्ड बारीकियों को जोड़ने के लिए म्यूजिक का इस्तेमाल पूरी तरह से सरप्राइज था। इससे मुझे हमारी अगली रेंज के लिए बहुत सारे आइडिया मिले।” यह अनिरुद्ध का पहला एंटरप्रेन्योरियल वेंचर था और उन्होंने यह मानते हुए इसमें कदम रखा कि म्यूजिक और शराब एक साथ चलते हैं।

उन्होंने पब्लिकेशन को बताया, “म्यूजिक और शराब नैचुरली एक साथ चलते हैं और मैंने देखा कि मेरे सोशल सर्कल में टकीला की पॉपुलैरिटी कैसे बढ़ रही थी। इसलिए, लोका लोका मेरे लिए एक परफेक्ट एंटरप्रेन्योरियल शुरुआत थी।”

यह भी पढ़ें: ‘साफ टॉयलेट…’, शेफाली शाह ने होटल सुइट और वैनिटी वैन को बताया बेहद जरूरी