यूं तो सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा और करण जौहर के बीच होने वाली बातचीत कोई नई खबर नहीं है। साथ ही यह भी सभी जानते हैं कि यह दोनों ही एक दूसरे के काम को लंबे समय से पसंद नहीं करते रहे हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ है जिसकी फैन्स ने शायद ही उम्मीद की हो। जब करण जोहर ने अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया तो। राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म के लिए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। अधिकतर पारिवारिक फिल्में बनाने वाले करण ने लगभग 4 साल बाद फिल्ममेंकिंग में वापसी की है। फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने खुद ही लिखी है। एक पेचीदा रोमेंटिक स्टोरी के साथ वापस आए करण के लिए यह वाकई किसी तोहफे से कम नहीं रहा होगा।

राम गोपाल वर्मा का करण जोहर के लिए यह रिस्पॉन्स लोगों को खूब पसंद आया और उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई, रीट्वीट और लाइक्स की झड़ी लग गई। खबर लिखे जाने तक करण के रीट्वीट पर 1 हजार 200 लाइक्स और 295 रीट्वीट्स आ चुके थे। राम गोपाल वर्मा ने करण की फिल्म के टीजर के लिए लिखा, “रणबीर कपूर का देर तक लिया गया क्लोज अप मुझे पसंद आया। यह बताता है कि आपने कितने धैर्य से यह फिल्म बनाई है। बहुत खूब।” इसके बाद करण ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, “रामू। मुझे लगता है कि तुमने मेरा दिन बना दिया।”

मालूम हो कि यह दोनों निर्देशक एक दूसरे पर हमला बोलते रहे हैं, और इसकी शुरुआत हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रक्त चरित्र’ से। 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से इन दोनों ने एक दूसरे के काम में कमियां निकालना शुरू कर दिया था। करण को जवाब देते हुए रामू ने 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म के लिए कहा- अगर किसी ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद टीचर ऑफ द ईयर बनाने की कोशिश की तो वह एक आपदा होगी।

https://twitter.com/karanjohar/status/770487789808939008