बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ आज रिलीज हो गई है। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में अमेरिकी पार्न स्टार मिया मालकोवा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। अपनी इस को लेकर निर्देशक राम गोपाल वर्मा सुर्खियों में रहें। फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ विवादों में भी रही। दक्षिण भारत की एक बीजेपी नेता ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की थी। हाल ही में रामू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया था, जिसके कारण वह फिल्म जगत में सुर्खियों में आ गए थे। फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ होने की जानकारी खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। इसके साथ ही रामू ने फिल्म को हेडफोन लगाकर भी देखने को कहा है।
निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ के रिलीज होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”भारी ट्रैफिक के कारण फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ को ऑनलाइन रिलीज होने में थोड़ी देरी लगी। जैसे ही अपडेट कोई होता है आपको जानकारी दी जाएगी।” इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने फिल्म गॉड सेक्स एंड ट्रुथ को लेकर एक और ट्वीट किया। रामू ने ट्वीट में फिल्म गॉड सेक्स एंड ट्रुथ को हेडफोन लगाकर देखने की बात कही। रागोपाल ने ट्वीट कर लिखा, ”गॉड सेक्स एंड ट्रुथ को हेडफोन लगाकर देखें या फिर अच्छे साउंड के स्पीकर पर। एमएम केरावानी की संगीत ही ताकत है जैसे की मिया मालकोवा की ब्यूटी।”
Due to heavy traffic of wanting to watch @MiaMalkova ‘s #GodSexTruth #strikeforcegst is upgrading https://t.co/WEefYjbpYh which will cause a delay ..Will update when done
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 26, 2018
Watch #GodSexTruth with head phones or good speakers because it’s @mmkeeravani ‘s music which is its strength as much as @MiaMalkova ‘s Beauty
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 26, 2018
राम गोपाल वर्मा ने मिया मालकोवा के साथ शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए कहा था, मैंने कभी सनी लियोनी के साथ काम नहीं किया लेकिन फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ के शूटिंग के दिनों को भूला पाना संभव नहीं हैं। मिया मालकोवा के साथ काम करना बेहद उत्साहजनक रहा। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में बनें रहते हैं।