फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा सेंसर बोर्ड की कांट छांट से बचने के लिए ऑनलाइन थियेटर लॉन्‍च करने जा रहे हैं। इस प्‍लेटफॉर्म का नाम RGVtalkies होगा। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे इस प्‍लेटफॉर्म पर जल्‍द ही ‘सिंगल एक्‍स’ नाम की शॉर्ट मूवी लॉन्‍च करेंगे।