तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच, फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने अभिनेत्री श्री रेड्डी की तुलना झांसी की रानी से की है। रामगोपाल वर्मा ने अभिनेत्री को सपोर्ट करते हुए ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए हैं। रामगोपाल वर्मा ने पहले ट्वीट में लिखा, “हाय मिस श्री रेड्डी, मैं आपके साहस की तारीफ करता हूं। मैं आपके सेंसेशनल बनने और ब्लॉकबस्टर जीत के लिए सैल्यूट करता हूं।” वहीं, एक अन्य ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने श्री रेड्डी की झांसी की रानी से तुलना करते हुए लिखा, “झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी लड़ाई को जीतने के लिए हथियारों का प्रयोग किया था, वहीं श्री रेड्डी पुरुष प्रधान फिल्म जगत की लड़ाई जीतने के लिए अपनी बॉडी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं।”

एक अन्य ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, “मिस श्री रेड्डी के साहस की वजह से एनएचआरसी का ध्यान कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न की ओर गया है, यह एक अमेजिंग अचीवमेंट है।” एक अन्य ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, “मिस रेड्डी ने फिल्म जगत में जो भी सफलता पाई है, उसे देखकर उनकी मां को गर्व महसूस होता होगा।”

बता दें कि मंगलवार को श्री रेड्डी ने ‘बाहुबली’ एक्टर राणा डुग्गुबती के भाई अभिराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद अभिनेत्री ने दावा किया कि लेखक-निर्देशक कोना वेनगट ने गेस्टहाउस पर बुलाकार उनके साथ गलत व्यवहार किया। इसके अलावा, उन्होंने निर्देशक शेखर कामुला पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया। श्री रेड्डी ने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर टॉपलेस प्रदर्शन किया था। रेड्डी ने बंजारा हिल्स स्थित फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के ऑफिस के सामने विरोध जताया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/