फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर राम चरण ने कहा कि एसएस राजामौली को ‘मार्वल स्टूडियो’ की फिल्म का निर्देशन करने का मौका मिलता है तो वे ‘एक बड़ी पार्टी’ देंगे। वेबसाइट ‘एंटरटेनमेंट टुनाइट’ को एक दिए साक्षात्कार का वीडियो अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम परनपिछले दिनों साझा किया। उनसे पूछा गया था कि राजामौली के ‘मार्वल’ की किसी फिल्म का निर्देशन करने पर वे क्या सोचते हैं? अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो हम एक बड़ी पार्टी देंगे…मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा जरूर हो ..’ निर्माण कंपनी ‘मार्वल’ या ‘स्टार वार्स’ की किसी फिल्म में अभिनय करने की इच्छा पर किए सवाल पर चरण ने कहा कि वह ‘दुनिया में हर देश में, हर फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं जहां लोग सिनेमा की सराहना करते हैं।’
तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ को हाल ही में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस गाने के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’। ये गाना अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।
‘नाटू नाटू’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में गाना भी गाया जिसमें ब्रिटिश डांसर परफॉर्म करते दिखे। पुरस्कार समारोह का आयोजन 12 मार्च को लास एंजिलिस में किया गया।