बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन अभिनेत्री राखी सावंत एक खुद को लाइम लाइट में रखने के लिए कुछ न कुछ करके चर्चा में बनी रहना चाहती हैं। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग उनके इस वीडियो पर ठहाके लगा रहे हैं तो वहीं कुछ पोस्ट के कमेंट में इसे अश्लील बता रहे हैं। लेकिन जो भी राखी सावंत को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है, उनके पास भले ही कोई प्रोजेक्ट न हो लेकिन वे सोशल मीडिया पर कभी अपनी फोटो तो कभी कंट्रोवर्सियल कमेंट्स के जरिए चलन में रहना जानती हैं। इन दिनों उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। राखी ने फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे डांस करतीं नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी बेहद बोल्ड स्टेप्स देते नजर आ रही हैं। उन्होंने सिल्वर रंग की विकनी पहनी हुई है, जिसमें वे खुद को काफी एक्सपोज कर रही हैं। वीडियो में राखी के एक फैंस ने कमेंट लिखा है क्या तुम सनी लियोनी हो…वो तुम कभी नहीं बन सकती है…और लिखा कि She is a Great Woman

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि सनी लियोनी में अपने पोस्ट पर बोलने की हिम्मत है क्या तुममे है। राखी के इस वीडियो पर उनके फैंस काफी भद्दे कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में राखी सावंत दिलbर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे सॉन्ग पर डांस करते दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने की शूटिंग उनकी किसी आनेवाली फिल्म के लिए हो। हालांकि अबतक इस फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी राखी ने इस वीडियो के साथ शेयर नही की है, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर उन्हें चर्चा में ला दिया है। गौरतलब है कि राखी सावंत एक अच्छी डांसर हैं, लिहाजा उन्होंने कई आइटम सॉन्ग्स पर धमाकेदार परफोर्मेंस दिया है। लेकिन इस बार उन्होंने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/BQQf3OvgHHB/?taken-by=rakhisawant151
https://www.instagram.com/p/BQP5JJvAPrz/?taken-by=rakhisawant151
https://www.instagram.com/p/BQP5E8tAaKI/?taken-by=rakhisawant151
https://www.instagram.com/p/BQP42PcgA1b/?taken-by=rakhisawant151


