बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन सुर्खोयों में बनीं रहती हैं। इन दिनों राखी अपने शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी शादी की फोटो तो सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन अपने पति की फोटो कही किसी वेबसाइट पर शेयर नहीं किया। बता दें कि गलती से ही सही लेकिन उन्होंने अपने पति की तस्वीर आखिरकार शेयर कर ही दी। राखी ने अपनी एक हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उनके पति की थोड़ी सी झलक दिखी। हालांकि इस तस्वीर में उनके पति की क्लीयर फोटो तो नहीं दिखी। लेकिन इस बात का कनफर्मेशन मिला की वाकई में उन्होंने शादी कर ली है।
इस तस्वीर में राखी ने सनग्लासेस लगाए हुए हैं और उसी में उनके पति की झलक दिख रही है। राखी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मेरा पति बेस्ट है और मैं उनसे बेहद प्यार करती हूं।’ हालांकि इस बात का दावा अभी भी नहीं किया जा सकता है कि वाकई में यह इंसान राखी का पति है या नहीं। पति की झलक देखने से पहले मीडिया और लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि शायद हर बार कि तरह इस बार भी राखी सावंत का यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है।
[bc_video video_id=”6062999217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
शादी की फोटोज को शेयर करते ही लोग और मीडिया वाले राखी से उनके पति की फोटो शेयर करने की गुजारिश कर रहे थे। बता दें कि राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 28 जुलाई को उन्होंने जेडब्ल्यू मैरियट में एक रूम में शादी कर ली थी। लेकिन उन्हें डर था कि फोटो शेयर करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने नहीं मिलेगा। राखी ने यह भी बताया कि उनके पति लंदन में रहते हैं लेकिन वह शादी के बाद भी इंडिया में हीं रहेंगी और अपने काम पर फोकस करेंगी।
(और Entertainment News पढ़ें)