मॉडल द्वारा लगाए गए बदसलूकी के आरोपी मीका सिंह के बचाव में अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत उतरीं हैं। गौरतलब है कि राखी भी पहले मीका सिंह पर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं और अब उनका बचाव करने आई हैं। राखी का कहना है कि मीका बेकसूर हैं उन्होंने कुछ नहीं किया है उन्हें वेबजह बदनाम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही एक मॉडल ने गायक मीका सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इसी मामले में अभिनेत्री राखी सावंत ने उनको निर्दोष बताया है। राखी का कहना था ‘मीका मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैंने पहली बार उनकी आंखों में आंसू देखे। पहली बार मैंने उनकी आवाज रोते हुए सुनी।
आज आप चाहें मुझे मीका जी की वकील कहें, दोस्त कहें या कुछ और बोलें, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं हैं लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि वो वेकसूर हैं। राखी का कहना है कि उनके दोस्त मीका ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसके लिए उनको जेल जाना पड़े। जहां तक बात है जांच की तो पुलिस जांच करती ही है।

