बॉलीवुड की एक्टर डांसर राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और इसी के बदौलत वो शो की रनर अप भी बनी। लोगों ने शो के दौरान उन्हें खूब प्यार दिया और इस प्यार से राखी अभिभूत हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में राखी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। राखी शो के डेब्यू सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस सीजन 1 में उन्होंने कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था हालांकि वो शो में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं थीं। राखी ने अपने अब तक के सफर में कई मुश्किलें झेली हैं। उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है।

हाल ही में ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने बताया कि उन्हें बदसूरत और मोटी कहा गया। उन्होंने बताया, ‘लोगों ने हमेशा मुझे नापसंद किया है। लोग मेरा मज़ाक उड़ाते, कॉमेंट पास करते, बॉडी शेमिंग करते और मेरे चेहरे का भी मजाक उड़ाते। वो मेरे इंग्लिश का भी मज़ाक उड़ाते कि मुझे इंग्लिश बोलनी नहीं आती।’

राखी का कहना है कि उन्होंने बहुत मुश्किलें झेली हैं और मुश्किल दिनों में उनका साथ देने कोई नहीं आया। उन्होंने बताया, ‘कोई नहीं जानता कि मुश्किल दिनों में मैने कैसे गुजारा किया है। मुझे बदसूरत दिखने वाली मोटी, गटर के जैसा मुंह वाली कहा गया। लेकिन मैंने इसे दिल पर नहीं लिया और सबको माफ कर दिया। मैंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया है और फाइनली अब मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है।’

 

राखी ने बताया कि पहले जब वो घर से निकलती थीं तो कोई उनकी पिक्चर्स नहीं लेता था लेकिन अब जब वो जिम आदि के लिए घर से निकलती हैं तो लोग उनके फोटोज, वीडियोज के लिए उनके पीछे होते हैं।

 

राखी ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था। वो शो में अंत तक बनी रहीं। बिग बॉस की तरफ से भी कहा गया कि शो की असली एंटरटेनर राखी सावंत हैं।