विवादास्पद अभिनेत्री राखी सावंत ने हाल में ही एक चौंकाने वाला फैसला लिया था। उन्होंने दीपक कलाल से शादी का ऐलान करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। राखी ने सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड भी शेयर किया था और वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक के साथ नजर भी आईं थी। हालांकि दीपक कलाल से शादी के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही राखी सावंत के सुर बदले बदले नज़र आ रहे हैं। राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में वे दीपक कलाल पर इल्जाम लगाते हुए नज़र आ रही हैं।
राखी ने अपने इस वीडियो में दीपक कलाल को ब्लॉक करने की धमकी दी है। वीडियो में राखी ने कहा – ‘मुझे माफ करना दीपक, मेरा परिवार मुझसे बहुत नाराज है। जो भी हुआ उन्हें वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। 14-15 साल से मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मैंने बहुत मेहनत की है, मैं इस तरह की कोई भी गंदी चीज नहीं करना चाहती। जो भी हुआ उसे भूल जाओ, लोग मुझे गालियां देते हैं और गंदा-गंदा बोलते हैं। मैंने यह सब बातें कभी नहीं की है। मैं बहुत सीधी-सादी और भगवान को मानने वाली लड़की हूं। मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझसे बेहद नाराज है और वो मुझसे शादी नहीं करेगा। मैं अपनी ज़िंदगी बर्बाद नहीं करना चाहती। अगर मेरी वजह से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए मुझे प्लीज माफ करना।
राखी सावंत के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई लोग तो राखी सावंत के इस वीडियो को भी पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं। गौरतलब है कि राखी सावंत और दीपक कलाल ने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि दोनों लॉस एंजेल्स में 31 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। इस ऐलान के बाद दोनों ने प्रेस कॉफ्फ्रेंस भी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों एक दूसरे से गाली-गलौच करते नजर आए। दोनों ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान राखी ने दीपक को पतीला तक कह दिया था। हद तो तब हो गई जब दीपक कलाल ने देश को बलात्कार जैसे अपराध से बचाने का अजीब आइडिया सुझाया।