बॉलीवुड की सबसे चर्चित आइटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर अपने बड़बोले बयान को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं। इस बार तो उनके बयान का कोई फैन भी बन गया है।

हंसने वाली बात ही कुछ ऐसी है। ‘एआईबी रोस्ट’ को लेकर कितना हंगामा हो रहा है यह सब जानते हैं ऐसे में राखी सावंत ने भी अपनी बेबाक प्रतिक्रिया दे डाली है।

एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने यह कह दिया कि ‘एआईबी रोस्ट’ वीडियो में जो आवाज है वो करण जौहर और रणवीर सिंह की नहीं है। राखी की मानें तो किसी ने करण और रणवीर को बदनाम करने के लिए ऐसा किया है।

राखी खुद को करण जौहर और रणवीर सिंह की करीबी दोस्त बताते हुए ऐसा मजाकिया बयान दे डाला।

राखी ने कहा कि ‘करण और रणवीर के साथ चीटिंग हुई है। वो दोनों कभी वैसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते।’

राखी के इस जवाब को सुनकर ‘एआईबी’ के को-फाउंडर ने ट्वीट कर कहा है: ‘राखी की प्रतिक्रिया का मैं फैन हो गया।’