राखी सावंत को सुर्खियों में रहना खूब आता है। कुछ न कुछ अतरंगी कर के राखी चर्चा में रहती हैं। अब इस बार राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके चेहरे पर काले रंग का लेप लगा हुआ है। राखी सावंत वीडियो में बता रही हैं कि यह लेप गोबर का है और गोबर गाय का है। राखी वीडियो में कहती हैं-‘अगर आपको किसी भी चीज की प्रॉब्लम है, तो ऐसे में डॉक्टर उमेश के क्लीनिक में एक पैक लगाया जाता है।’ इसके बाद राखी डॉक्टर उमेश को आवाज लगाकर बुलाती हैं।
डॉक्टर से मिलवाने के बाद राखी पूछती हैं कि ये किसका गोबर है? ऐसे में डॉक्टर बताते हैं कि ये गोबर गाय का है। राखी ऐसे में कहती हैं कि इसे लगाकर आपके लाइफ के सारे टेंशन दूर हो जाएंगे।इस वीडियो के सामने आने के बाद इंस्टाग्राम पर राखी के फॉलोअर्स उन्हें अजीबों-गरीब कमेंट किए जा रहे हैं। बता दें, राखी सावंत अब फैन्स के लिए टीवी पर कुछ अलग करने जा रही हैं। राखी को एक हॉरर शो में चुड़ैल का किरदार निभाने को मिला है।
इस पर राखी ने कहा- ‘मैंने अपनी जिंदगी में बहुत काम किया है। फिल्में, डांस शोज, रिएलीटी शोज में पार्ट लिया है। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब मैं किसी फिक्शन शो में नजर आऊंगी। मेरा किरदार एक चुड़ैल का है जो मोहिनी की मदद करने आई है। मैं इसमें मोहिनी की हेल्प करती दिखूंगी। मैं इस तरह के किरदार का इंतजार कर रही थी। ऐसे में टीवा का हिस्सा बनकर खुश हूं। राखी ने यह भी बताया कि इस शो राखी के फैन्स को जल्द उनका डांस भी देखने को मिलेगा।