राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। कभी वो अपनी शादी को लेकर हेडलाइन्स बनाती हैं तो कभी अपने तथाकथित पति पर आरोप लगाती हैं। राखी की हाल ही में बिग बॉस 14 में एंट्री हुई है और उन्होंने घर में जाने से पहले एक इंटरव्यू में बताया कि वो दिवालिया हो चुकीं हैं और उन्हें घर चलाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी शादी एक बड़ी ग़लती थी।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा, ‘मैं घर में पैसों के लिए जा रही हूं। मैं दिवालिया हो चुकीं हूं, मुझे अपने और अपने परिवार के लिए पैसों की ज़रूरत है। मैं इसे एक सेकेंड चांस की तरह देख रही हूं। मैं कमाना चाहती हूं क्योंकि लोगों ने मुझे बर्बाद कर दिया और मेरे सारे पैसे लूट लिए।’ राखी ने बताया कि एक इंसान, जो अब इस दुनिया में नहीं है, उसने उनके पैसे हड़प लिए।

उन्होंने कहा, ‘मैं पढ़ी- लिखी नहीं हूं इसलिए उस आदमी ने मेरे सिग्नेचर का गलत फायदा उठाया और मेरी सारी संपत्ति और पैसे ले गया। मेरे पास कुछ नहीं है। मैं अपनी बीमार मां, विधवा बहन के साथ रह रही हूं। भगवान की शुक्रिया कि मुझे यह रियलिटी शो मिला। मुझे विनिंग अमाउंट की सख्त ज़रूरत है।’

राखी ने बताया कि उनकी शादी एक बड़ी ट्रेजेडी रही है और उनका पति उन्हें बिल्कुल सपोर्ट नहीं करता न ही दुनिया के सामने आता है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पति को थोड़ी भी शर्म होगी तो वो दुनिया के सामने आ जाएगा। वो दुनिया के सामने नहीं आना चाहता। उसे एक साल हो गए यहां आए, वो ब्रिटेन में है। मेरी शादी एक बड़ी ट्रेजेडी बन गई है जिसके बारे में मैं बिग बॉस के घर में खुलासा करने वाली हूं।’

राखी ने आगे बताया, ‘ज़िंदगी ने मेरे साथ बहुत रूखा बर्ताव किया है। मैंने शादी करके गलती की। मैंने सोचा कि एक अमीर इंसान से शादी करके मैं अपने स्ट्रगल से निकल जाऊंगी लेकिन मेरा निर्णय गलत था।’ राखी ने आगे कहा कि उनकी ज़िंदगी की धज्जियां उड़ने वाली है और वो उसके लिए भी तैयार हैं।