राखी सावंत अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोमवार को राखी सावंत के एक रेसलिंग शो में चोटिल होने की खबरें सामने आई थीं। बताया जाता है कि महिला पहलवान ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया था। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। रेसलर से पिटाई के बाद राखी सावंत ने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की है। राखी का कहना है कि तनुश्री दत्ता ने साजिश के तहत महिला पहलवान को उन्हें मारने के लिए पैसे दिए थे।
राखी सावंत ने पोस्ट के संग एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में राखी के साथ मशहूर रेसलर द ग्रेट खली भी नजर आ रहे हैं। बेड पर लेटी हुई राखी के कमर और बैक में काफी गहरी चोट लगी है। राखी वीडियो में खली से कहती हुई नजर आ रही हैं, ”मैं तो डांस करने के लिए आई थीं। लेकिन वो रेसलर पगला गई। मैं रेसलर नहीं हूं। ये सब रोबेल (रेसलर) ने तनुश्री के कहने पर किया है। तनुश्री नहीं चाहती हैं कि मैं डांस करुं। मुझे पटकने के लिए तनुश्री ने रेसलर को पैसे दिए थे।”
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा, ”मुझे नहीं पता था कि वह रेसलर मुझे पटक देगी। पता होता तो मैं भी तैयारी के साथ जाती। मैं भी इसे पटक दूंगी।” राखी सावंत इन दिनों बेड रेस्ट पर हैं। लेकिन उनका कहना है कि वह ठीक होकर अमेरिका जाकर रेसलर और तनुश्री दोनों को पटक देंगी।
बता दें कि पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित रेसलिंग प्रोग्राम में रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई बड़े रेसलर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान एक महिला रेसलर ने पंचकूला की महिलाओं को फाइट के लिए ललकारा था। रोबेल के चैलेंज के लेते हुए राखी रिंग में पहुंच गई थीं। राखी ने रोबेल को डांस का चैलेंज दिया था। शर्त के अनुसार रोबेल ने राखी के संग गाने में डांस किया। गाना खत्म होते ही रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया था।