जल्द ही बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। सीजन के अंतिम दौर में एजाज खान, अभिनव शुक्ला के बाद अब रुबीना दिलैक और जैस्मिन भी टॉप 4 में पहुंच गई हैं।कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राखी सावंत, विकास गुप्ता और कश्मीरा घर के सदस्यों की गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ती हुए नजर आ रही हैं।
बिग बॉस ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’घर में जाने से पहले चैलेंजर्स ने मिटाई सदस्यों की गलतफहमी, बताया कैसे पलटने आ रहे हैं वो उनका पूरा गेम!’ शुरुआत में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान चैलेंजर्स से कह रहे हैं,’आप इनमें से किस-किसका गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ना चाहते हैं। शुरू करते हैं मास्टरमाइंड विकास से।’बिग बॉस सीजन 11 में घर के सदस्य रहे विकास गुप्ता अभिनव शुक्ला गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हुए कहते हैं,’अभिनव, मुझे लगता है आपको गलतफहमी है कि आपका जो गेम था वो बैटर है।’
इसके बाद राखी सावंत का नंबर आता है, वो रुबीना की गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हुए कहती हैं,’रुबीना हमेशा अपने आपको हाउस में डॉन समझती है, पर ये उनकी गलतफहमी है, मुझसे बड़ा डॉन कोई नहीं है रुबीना।’ इसपर रुबीना और अभिनव एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं। इसके बाद राखी सावंत जैस्मिन की गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हुए कहती हैं,’बेबी हमको सीरियल में रोना है यहां नहीं, तुम इतना क्यों ग्लिसरीन डाल कर रोती हो।’
इसके बाद कश्मीरा शाह का नंबर आता है, एजाज की गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हुए कहती हैं,’एजाज को लगता है जबसे वो टाॅप-4 में पहुंचे हैं कि अब ट्रॉफी भी उसके हाथ में ही है, एजाज पिक्चर अभी बाकी है।’ कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें चैलेंजर विकास गुप्ता, कश्मीरा,अर्शी खान, राहुल महाजन घर में आने पर सदस्यों में से अपने टारगेट बता रहे हैं।
निक्की तंबोली और राहुल वैद्य हो गए घर से बेघर : निक्की तंबोली और राहुल वैद्य टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे। निक्की तंबोली की इस सीजन में घर के किसी सदस्य से ज्यादा बात नहीं बनी वहीं राहुल वैद्य को उत्साह की कमी के कारण बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी फटकार लगाई थी।

