विवादित एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ समय से ट्रेंड कर रहे किकी चैलेंज को भी राखी ने अपने अंदाज़ में ही करना चाहा। फ्लाइट में अपने दोस्त के साथ बैठकर उन्होंने डांस करने की इच्छा जताई और जब उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई तो वे फ्लाइट के वॉशरूम में ही डांस करने लगीं। राखी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी फ्लाइट के अंदर अपने दोस्त के साथ बैठी हैं। वे कहती हैं कि उन्हें बहुत तेज डांस करने की इच्छा हो रही है। ऐसे में वह फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के सामने यह इच्छा जाहिर करती हैं, लेकिन वो हाथ जोड़ते हुए राखी को फ्लाइट के अंदर डांस करने के लिए मना कर देते हैं। ऐसे में राखी वाशरूम में जाती हैं और वहां ड्रेक के बेहद लोकप्रिय गाने पर थिरकने लगती हैं। इसके साथ ही वीडियो में वाशरूम के अंदर राखी अपना किकी चैलेंज पूरा करती हैं।

Muje kisi ne kiki danc nAhi karane deeya 

A post shared by Rakhi Sawant Official (@rakhisawant2511) on

गौरतलब है कि दुनियाभर में #InMyFeelings चैलेंज के तहत वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर ड्रेक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ के लॉन्च के बाद एक ऑनलाइन कॉमेडियन शिग्गी ने इस गाने पर डांस किया था। शिग्गी ने गाने के दौरान चलती गाड़ी से नीचे उतरकर डांस किया और फिर वापस गाड़ी में बैठ गए जिसके बाद लोगों ने इस चैलेंज को करना शुरू कर दिया। इस चैलेंज में लोगों को अपनी कार से निकलना होता है और धीरे धीरे चलती कार के साथ डांस करना होता है। इसी तर्ज पर मशहूर डान्सर और दिलबर गाने से चर्चा में आईं नोरा फतेही ने भी अपना वीडियो शेयर किया था। नोरा के अलावा इस चैलेंज को कुशल टंडन, निया शर्मा और फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा जैसे सितारे कर चुके हैं। गौरतलब है कि राखी सावंत रेप कांड में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में राखी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत के रोल निभा रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/