बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए दीपक कलाल के संग शादी की घोषणा वेडिंग कार्ड शेयर कर की थी। राखी के शादी का कार्ड सामने आने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग फनी मीम्स बना कर भी शेयर कर रहे हैं।
वेडिंग कार्ड के मुताबिक, राखी और दीपक 31 दिसंबर 2018 को लॉस एंजेलिस में सात फेरे लेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि दीपक कलाल कौन हैं तो आपको बता दें कि दीपक कलाल सोशल मीडिया की एक जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 68 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। राखी सावंत और दीपक कलाल के वेडिंग कार्ड के शेयर करने के बाद लोग फनी जोक्स और मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी की तस्वीर में एडिटिंग कर राखी और दीपक के चेहरों को लगा दिया है।
देखें लोगों के रिएक्शन्स-





हाल ही में दीपक कलाल और राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों मीडिया के सामने अश्लील बातें करते हुए नजर आए राखी ने कहा, “मैंने सुना है कि दीपिका ने अपनी शादी में 1 करोड़ का लहंगा पहना था, मेरी शादी में 8 करोड़ का लहंगा होना चाहिए। शादी के बाद भी हमारा रिश्ता पवित्र रहेगा और मैं और दीपक कलाल भाई-बहन बनकर रहेंगे। शादी के रिसेप्शन में मैंने शाहरुख, सलमान, करीना और दीपिका को निमंत्रण भेजा है।”
दीपक ने अपनी शादी के बजट के बारे में बात करते हुए कहा, ”हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है।” दीपक की बात के जवाब में राखी ने कहा कि उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए । दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों में खर्च में हो गया।”
