बॉलीवुड फिल्ममेकर राकेश रोशन पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा है। नोवेल लेखक नारायण सोनकर ने राकेश पर फिल्म ‘कृष-3’ की कहानी उनके नोवेल ‘सुअरदान’ से चुराने का आरोप लगाया है। सोनकर ने राकेश के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Read Also: फिर UNIFORM में दिखेंगी कविता कौशिक, अब बनेंगी राजस्‍थानी आर्मी डॉक्‍टर, ऐसा होगा रोल

देहरादून निवासी उपन्यासकार सोनकर ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर के साथ ही अपने उपन्यास की प्रति भी दी है। पुलिस ने फिल्म निर्माता-निर्देशक रोशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अपनी तहरीर में सोनकर ने कहा है कि वर्ष 2010 में उन्होंने ‘सुअरदान’ नाम का उपन्यास लिखा था, जिसमें उन्होंने मानव और जानवर के मेल से तैयार एक जीव की कल्पना की थी और उसे उन्होंने ‘मानवर’ नाम दिया था। गौरतलब है कि राकेश रोशन ने ‘कृष-3’ 2013 में रिलीज की थी।

Read Also: सलमान के साथ शादी की खबरों पर यूलिया बोलीं- कोई जल्दी नहीं, शादीशुदा होने की बात को भी बताया गलत

उपन्यासकार ने दावा किया है कि फिल्म ‘कृष-3’ में भी जानवर और मानव के मेल से तैयार एक विशेष प्रजाति को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्मकार रोशन ने उनके उपन्यास की कहानी का उनसे बिना अनुमति लिये प्रयोग किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी और अगर आरोप सही पाये गये तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।