डायरेक्टर राकेश रौशन ने अपने जन्मदिन के चलते कल यानी 6 सितंबर को पार्टी रखी। इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी में बी टाउन के जाने माने चेहरे जैसे रणधीर कपूर, जितेंद्र, रेखा नीतू कपूर-ऋषि कपूर, सोनू निगम जैसे बड़े चेहरे नजर आए। इस पार्टी में राकेश रौशन के परिवार के लोग और खास लोग मौजूद रहे। तो वहीं ऋतिक रौशन के फ्रेंड्स भी इस पार्टी में एंज्वॉय करते हुए दिखे। पार्टी में ‘काबिल’ एक्ट्रेस यामी गौतम और उर्वशी रौतेला को भी देखा गया। वहीं सबकी आंखें राकेश रौशन के बेटे ऋतिक रौशन पर टिकी रहीं। देखें राकेश रौशन के बर्थडे पार्टी की ये तस्वीरें:-

बता दें पिछले कई दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक कंगना रनौत के एक इंटरव्यू की चर्चा जोरों पर है। हिंदी समाचार चैनल इंडिया टीवी को दिये इस इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए। इस इंटरव्यू में कंगना ने सवालों का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, आदित्य पंचौली और करण जौहर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी पर विस्फोटक खुलासे किए।

खासतौर पर ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्तों और विवाद पर कंगना ने ऐसी ऐसी बातें बताईं जिसके बाद खुद ऋतिक की पत्नी रह चुकीं सुजैन खान को ट्वीट कर अपने पति के बचाव में उतरना पड़ा। ऋतिक रोशन ने अभी तक कंगना के इन आरोपों और दावों पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पूरी तरह से कंगना के इंटरव्यू को नजरअंदाज कर रहे ऋतिक रोशन फिर भी ट्विटर पर लोगों द्वारा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि कंगना का इंटरव्यू मीडिया में आने के अगले दिन ऋतिक रोशन ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में ऋतिक ने रांची डायरीज़ नाम की आने वाली फिल्म के गाने का लिंक डालते हुए इस फिल्म के कलाकार अनुपम खेर और सौंदर्या को बधाई दी। इस गाने का शीर्षक है फैशन क्वीन।

#sonunigam ji with #Great #filmdirector #rakeshroshan

A post shared by Sonu Nigam Fans (@sonunigamfanclub) on

https://www.jansatta.com/entertainment/