सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘कबाली’ का टीजर हिंदी में भी रिलीज हो गया है। पहले तमिल में रिलीज हुए इस टीजर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कबाली का टीजर अभी तक सबसे ज्यादा देखा जाना वाली टीजर है। अब तक कबाली के टीजर को 2 करोड़ (20 मिलियन) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उधर, सुल्तान के टीजर को 50 लाख ( 5 मिलियन) लोगों ने देखा है। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी।
Read also: ‘कबाली’ में रजनीकांत की पत्नी बनने जा रहीं अभिनेत्री राधिका आप्टे बोलीं- उनके जैसा कोई और नहीं
इस फिल्म में रजनीकांत डॉन कबालीश्वरन के रोल में नजर आएंगे। ताइवान के सुपरस्टार विनस्टॉन चाओ मूवी में विलेन के रोल में हैं। पीए रंजीत के डायरेक्शन में बनी ‘कबाली’ में राधिका आप्टे भी हैं।
देखिए टीजर-
सोर्स-youtube
यह फिल्म रिलीज से पहले ही सैटेलाइट और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचकर 200 करोड़ रुपए कमा चुकी है। मूवी कुल 160 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई इंडियन मूवी दुनियाभर में 5000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। यह मूवी मलेशिया, चाइनीज और थाई लैंग्वेंज में डब की गई है।
दूसरा टीजर-