सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली शुक्रवार 22 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है। देशभर में ही नहीं दुनियाभर में थलाइवा की इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज है। मुंबई में रजनी फैन्स ने अपना प्यार औप फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाने के लिए एक स्पेशल बस राइड निकाली। इस बस को खास तरीके से कबाली थीम में सजाया गया था। पूरी बस को रजनीकांत के पोस्टर्स और कटआउट्स लगाए गए थे। बस की छत पर लोग सुपरस्टार का मुखौटा लगाए खड़े थे।
ये बस राइड अरोड़ा थिएयर से शुरू हुई। फैन्स ने पूरे रास्ते जगह-जगह रुक कर कबाली फिल्म के गानों पर जांस किया। कुछ फैन्स ने कबाली लुक की पेंटिंग भी बनाई। बता दें कि यह फिल्म तमिल, तेलगू और मलय भाषा में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के ओपोजिट राधिका आप्टे हैं। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट ऐसा है कि एडवांस बुकिंग में कुछ ही घंटों में सारी टिकटें बिक गई थीं। अमेरिका में यह फिल्म 400 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।
Also Read:
प्री-बुकिंग में दिखा रजनी का जादू, दो घंटे में बिकी ‘Kabali’ की सारी टिकट
Also Read:
Kabali में ऐसे अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे रजनीकांत, देखे उनके लुक्स की कुछ खास Photos