सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल गैंगस्टर फिल्म ‘काबली’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजनीकांत के प्रशंसक गदगद हैं।
गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर रजनीकांत के अलग-अलग अंदाज के दो पोस्टर जारी किए गए। एक पोस्टर में वह भूरे रंग के सूट में एक पैर पर दूसरा पैर रखकर बैठे हुए हैं और पीछे मलेशिया के दो बड़े टॉवर को दर्शाया गया है।
दूसरे पोस्टर में वह स्थानीय डॉन ‘काबलीश्वरण’ के रूप में नजर आ रहे हैं।
#kabali first look !!! :):):) excitement overload !!!!! pic.twitter.com/YFUTsFOOna
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) September 16, 2015
पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार खुद रजनीकांत निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चेन्नई और मलेशिया में होगी।
☺😊😊😊😚😚😚😎😎😎🙌🙌💪💪👊👊👑👑👑👏👏👏👍👍👍😍😍😍😍😍 @superstarrajini arrives in n as KABALI 😙😙😙😙😙🙌💪💪💪👍👍❤❤❤❤👏👏👏👑👑👑👑 pic.twitter.com/Ns6P0oEUxK
— Aishwaryaa.R.Dhanush (@ash_r_dhanush) September 16, 2015
फिल्म कथित तौर पर चेन्नई के डॉन के जीवन पर आधारित है।
फिल्म ‘काबली’ में कलैरशन, धनसिका, दिनेश और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू होने वाली है।