सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल गैंगस्टर फिल्म ‘काबली’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजनीकांत के प्रशंसक गदगद हैं।

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर रजनीकांत के अलग-अलग अंदाज के दो पोस्टर जारी किए गए। एक पोस्टर में वह भूरे रंग के सूट में एक पैर पर दूसरा पैर रखकर बैठे हुए हैं और पीछे मलेशिया के दो बड़े टॉवर को दर्शाया गया है।

दूसरे पोस्टर में वह स्थानीय डॉन ‘काबलीश्वरण’ के रूप में नजर आ रहे हैं।

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार खुद रजनीकांत निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चेन्नई और मलेशिया में होगी।

फिल्म कथित तौर पर चेन्नई के डॉन के जीवन पर आधारित है।

फिल्म ‘काबली’ में कलैरशन, धनसिका, दिनेश और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू होने वाली है।