भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द् इयर’ के शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित, दक्षिण के मेगास्टार रजनीकांत यहां अपनी चर्चित फिल्म ‘कोचादैयां’ के प्रदर्शन के मौके पर नहीं आये।

मेगास्टार की 30 वर्षीय बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने मई में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की है।
फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने पहले कहा था कि कला अकादमी में कल शाम फिल्म के प्रदर्शन के मौके पर 63 वर्षीय अभिनेता मौजूद होंगे, लेकिन बाद में उनके न आने की घोषणा की गई।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरू में अपने काम में व्यस्त होने के कारण रजनीकांत कोचादैयां के प्रदर्शन के मौके पर नहीं आ पाये।
फिल्म के प्रदर्शन के समय सौंदर्या और उनकी मां लता मौजूद थीं। फिल्म में लता ने अपनी आवाज दी है।