सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज होने से पहले ही कमाल दिखा रही है। फिल्म का जादू देश ही नहीं विदेश में भी चलने वाला है इस बात का अंदाजा पहले ही हो गया है। दरअसल, इस फिल्म की यूएस में दिवानगी इतनी है कि दो घंटे में ही सारे शोज की टिकट बिक गई। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होनी है उसके लिए हाल ही में प्री-बुकिंग शुरू की गई थी।

Read Also: Kabali में ऐसे अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे रजनीकांत, देखे उनके लुक्स की कुछ खास Photos

यह रजनीकांत की 159वीं फिल्म है। यूएस के अलावा जापान में भी रजनी के काफी फैन्स हैं। फिल्म की पाइरेसी ना हो इसके लिए टीम पूरी मेहनत कर रही है। फिल्म की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी CineGalaxy के मधु गर्लापति ने बताया, ‘कबाली रजनीकांत की यूएस में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है। तमिल में इसे 400 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।’

Read Also:  Kabali: रजनीकांत की मूवी का टीजर रिलीज,तमिल के टीजर ने सुल्तान को पछाड़ा, फिल्म रिलीज से पहले ही कमा चुकी है 200 करोड़

मधु के मुताबिक, कबाली के लिए लोगों में दिवानगी बढ़ती जा रही है। यह फिल्म पीए रंजीत ने डायरेक्ट की है। फिल्म में रजनी के साथ राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। इसमें रजनीकांत ने एक डॉन की भूमिका निभाई है।