सुपरस्टार रजनीकांत के खिलाफ कर्नाटक की एक कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके फ्लैक्स बैनर पर दूध चढ़ाने को लेकर दिया गया है। बता दें कि दक्षिण भारत में रजनीकांत के फैंस फिल्म रीलीज से पहले उनके पोस्टर्स को दूध से नहलाते हैं। इसके खिलाफ बेंगलुरु के एक शख्स ने प्रिंसीपल सिटी और सेशंस कोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिकाकर्ता आईएमएस मणिवनन ने 26 मार्च को अपील दायर की थी। उन्होंने दावा किया कि हजारों लीटर दूध रजनीकांत के कटआउट और पोस्टर्स पर उड़ेल दिया जाता है। जबकि राज्य में बच्चे कुपोषण के चलते दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा,’रजनीकांत जिम्मेदार व्यक्ति हैं। उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। हम चाहते हैं कि वे आगे आएं और इस तरह की प्रक्रियाओं पर रोक लगाएं।’ याचिकाकर्ता ने कहा कि इस दूध को बच्चों को दान किया जा सकता है या फिर फैंस खुद इसे पी सकते हैं।
इस पर कोर्ट ने रजनीकांत को तुरंत जवाब देने आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। रजनीकांत को अगले महीने पद्मविभूषण से नवाज जाएगा। हाल ही में उन्होंने रोबोट के सीक्वल के लिए काम शुरू किया है। उनकी अगली रीलीज ‘काबाली’ होगी।