हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे। हालांकि कॉलेज के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, लेकिन कभी इसे करियर के तौर पर अपनाने के बारे में नहीं सोचा था। मुंबई में वे भूलाभाई देसाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट में ड्रामे का रिहर्सल किया करते थे। इसी बिल्डिंग में अभिनेत्री गीता बाली का भी दफ्तर था। उन दिनों वो प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही थीं और एक पंजाबी फिल्म पर काम कर रही थीं। गीता बाली रोज आते-जाते राजेश खन्ना को रिहर्सल करते देखती थीं। एक रोज उन्होंने राजेश खन्ना को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

सीधे ज्योतिषी के पास पहुंच गए ‘काका’

अभिनेता अन्नू कपूर अपने शो ‘सुहाना सफर’ में इस किस्से का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ‘गीता बाली ने राजेश खन्ना को ऑफर देते हुए कहा था कि एक रोज तुम फिल्म इंडस्ट्री पर राज करोगे, लेकिन अचानक मिले ऑफर से काका घबरा गए। उनके दिमाग में तबतक फिल्मों में काम करने की बात आई भी नहीं थी। राजेश खन्ना की ज्योतिष में अटूट आस्था थी और आंख मूंदकर भरोसा किया करते थे। गीता बाली के ऑफर के बाद वे सीधे अपने ज्योतिषी के पास पहुंच गए और पूछा कि अचानक जो ऑफर आया है वो उनके लिए कैसा रहेगा?’

‘फिल्मों में फ्यूचर नहीं, स्टील या लोहे का बिजनेस करो’

ज्योतिषी ने राजेश खन्ना का हाथ देखा और दो टूक कह दिया कि फिल्मों में तुम्हारा कोई भविष्य नहीं है, बल्कि व्यापार करो। स्टील या लोहे का बिजनेस अच्छा रहेगा। राजेश खन्ना वापस लौटे। कई दिन कश्मकश में रहे। और जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो तहलका मचा दिया। अन्नू कपूर कहते हैं कि ‘ज्योतिषी की उसी सलाह के बाद उनका हमेशा के लिए ज्योतिष विधा से भरोसा उठ गया था।’

मुसीबत आई तो किराये पर लेना पड़ा था घर

आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने लगातार 15 हिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार की उपाधि हासिल की थी। उस दौर में काका, फिल्म हिट होने की गारंटी बन गए थे। तमाम दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके घर के चक्कर काटा करते थे। हालांकि बाद के दिनों में उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं। काका को करियर के मोर्चे पर तो झटका लगा ही, निजी जिंदगी में भी भूचाल जैसा आ गया था। आयकर विभाग ने उनका बंगला भी सील कर दिया था और किराये के मकान में शिफ्ट होना पड़ा था।