बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं। साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘आराधना’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म ने राजेश खन्ना को वो कामयाबी दी जिसकी वह लंबे समय से तलाश में थे। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर लीड रोल में नज़र आई थीं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया कि इसके बाद राजेश खन्ना ने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दीं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

राजेश खन्ना का स्टारडम देख सलमान खान के पिता सलीम खान भी हैरान रह गए थे। उन्होंने बताया था कि आज भले ही मेरा बेटा एक बड़ा स्टार है और मेरे घर के बाहर फैन्स की भीड़ लगती है। लेकिन मैंने ऐसा स्टारडम सिर्फ राजेश खन्ना का ही देखा था जब उन्हें देखने के लिए घर के बाहर हजारों लोग जमा हो जाते थे और ये सब पहली बार हो रहा था। राजेश खन्ना के सुपरस्टार बनने की घोषणा बहुत पहले ही देव आनंद ने कर दी थी।

राजेश खन्ना ने खुद इसका जिक्र एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा था, ‘मैं तो फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने के लिए देव आनंद को देखकर ही आया था। क्योंकि जब मैं स्ट्रगलिंग एक्टर था तो देव साहब बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। उनका स्टाइल और एक्टिंग हम सबके लिए एक प्रेरणा हुआ करती थी। बाद में मैंने उन्हें काफी हद तक कॉपी भी कर लिया था।’ इसके बाद ऐसा ही मौका आया जब राजेश खन्ना की फिल्म आराधना का प्रीमियर था और इसमें देव साहब ने शिरकत की थी।

राजेश खन्ना प्रीमियर पर खुद दरवाजे पर खड़े हुए थे और यहां आने वाले हर व्यक्ति का खुद स्वागत कर रहे थे। इसमें देव आनंद भी आए थे। थिएटर की लाइटें बंद हुईं और पिल्म शुरू हुई। बावजूद इसके राजेश खन्ना अपनी जगह पर नहीं बैठे और दूसर से खड़े होकर सिर्फ लोगों का चेहरा पढ़ने का प्रयास करने लगे। दूसरी तरफ, उस थिएटर में मौजूद लोगों ने एक मिनट भी पलक नहीं झपकी। प्रीमियर खत्म हुआ तो सभी लोग राजेश खन्ना को बधाई देने के लिए पहुंचे। लेकिन देव साहब आए और उन्होंने राजेश खन्ना के कंधे पर हाथ रखकर कहा- जा बेटा सो जा, फिल्म सुपरहिट होने वाली है और तुम्हें बहुत दूर तक जाना है।