बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हिंदी सिनेमा में कदम रख दिया था। अपने जमाने की वह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। यूं तो मुमताज की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता था, लेकिन उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ पसंद किया गया था। दोनों की केमिस्ट्री तो अच्छी थी ही, साथ ही खुद काका भी मुमताज को अपना दायां हाथ मानते थे। ऐसे में जब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ा तो राजेश खन्ना को काफी तकलीफ भी हुई थी।
राजेश खन्ना से जुड़ी यह बात खुद मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। दरअसल, मुमताज से सवाल किया गया कि जब आपने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहा तो क्या काका का दिल टूट गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, “राजेश खन्ना ने एक बार कहा था, ‘जब मुमताज ने इंडस्ट्री छोड़ी तो मुझे लगा कि मैं अपना दायां हाथ खो बैठा हूं।”
मुमताज ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “हम ऑनस्क्रीन हिट कपल थे। मैं बहुत अच्छे पैसे कमा रही थी, मुझे प्रति फिल्म के आठ लाख रुपये मिल रहे थे जो कि उस वक्त करोड़ों के बराबर होते थे। लेकिन मेरी मां चाहती थीं कि मैं जल्द ही शादी कर लूं। 24 वर्ष की उम्र में ही मेरी शादी फिक्स हो गई थी और मैं 10 साल की उम्र से ही माधवानी को जानती थी।”
इंटरव्यू के बीच ही एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के बारे में भी बात की, साथ ही अंजू महेंद्रू को काका के लिए बेस्ट बताया। उन्होंने कहा, “काका उन दिनों अंजू महेंद्रू के प्यार में थे। वह उनसे शादी भी करना चाहते थे। मुझे भी लगता है कि अंजू ही काका के लिए सही इंसान थीं। इस बात में कोई शक नहीं है कि डिंपी एक बहुत ही अच्छी महिला हैं और एक अच्छी पत्नी भी। लेकिन वह उनके लिए बहुत छोटी थीं।”
बता दें कि मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की खबरें सुनीं तो वह पूरी तरह से हैरान रह गई थीं। डिंपल कपाड़िया संग शादी के बंधन में बंधने से पहले राजेश खन्ना एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में थे और उनके साथ लिवइन में भी रहते थे।