बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ‘आखिरी खत’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले राजेश खन्ना ने फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई थी। उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता था। उनका स्टारडम ऐसा था कि वह जहां भी जाते थे लोगों की भीड़ लग जाती थी। कई बार तो भीड़ के कारण राजेश खन्ना के कपड़े तक फट जाते थे। लेकिन आखिरी वक्त में राजेश खन्ना बिल्कुल अकेले हो गए थे। यहां तक कि वह बड़बड़ाने भी लगे थे कि कोई दूसरे ग्रह से आएगा और मुझे ले जाएगा।
राजेश खन्ना से जुड़ी इस बात का खुलासा अनीता आडवाणी ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में किया था। अनीता आडवाणी ने काका के बारे में बात करते हुए कहा, “शराब ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया। आखिरी दिनों में वह बेहद कमजोर हो गए थे। बार-बार गिर पड़ते थे, जिससे उन्हें कई फ्रैक्चर भी हो गए थे।”
राजेश खन्ना को लेकर अनीता आडवाणी ने इंटरव्यू में आगे कहा, “वह बहुत ही उदास रहने लगे थे। सोते नहीं थे और हमेशा यही कहते थे कि कोई दूसरे ग्रह से आएगा और मुझे ले जाएगा। आखिरी समय में उन्हें मौत का डर सताने लगा था। बार-बार कहते कि मैं 70 साल से ज्यादा नहीं जियुंगा, हालांकि वह उससे पहले ही चले गए।”
इंटरव्यू में काका को लेकर अनीता आडवाणी ने बताया था कि उन्हें अकेलेपन से काफी डर लगता था। वह अकेलेपन से इस कदर डरते थे कि घर की सभी लाइटें जलाकर व तेज आवाज में टीवी चलाकर सोया करते थे। हालांकि अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझे मौत से डर नहीं लगता है।
वहीं राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए उनके दोस्त भुपेश रसीन ने कहा कि उन्हें मौत के 15 महीने पहले ही पता चल गया था कि वह कैंसर से यह जंग नहीं जीत पाएंगे। भुपेश रसीन ने बताया कि उनके 69वें जन्मदिन के लिए पूरा परिवार गोवा गया हुआ था। लेकिन वहां से लौटते हुए राजेश खन्ना ने कहा कि यह उनका आखिरी जन्मदिन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अब फाइनल हो गया, लेकिन जल्दी हो रहा है।”
