राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना को लेकर बहुत कम बातें हुई हैं। अपनी बड़ी बहन ट्विंकल की तरह रिंकी ने भी फ़िल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनकी फिल्में फ्लॉप हीं रहीं। इस वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल रिंकी ने अपने करियर को लेकर कुछ और ही सोच रखा था लेकिन पारिवारिक माहौल के कारण उनका मन बदला और उन्होंने फिल्में शुरू कर दी। सलमान खान और गोविंदा जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ भी रिंकी ने काम किया मगर वो अभिनय में अपना कमाल नहीं दिखा पाईं।

फैशन डिजाइनर बनना चाहतीं थीं रिंकी खन्ना- रिंकी खन्ना जब स्कूल में थीं तब उन्होंने सोच रखा था कि वो आगे जाकर फैशन डिजाइनर बनेंगी। उसी दौरान उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कुछ काम भी किया था। वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिंकी ने बताया था, ‘जब मैं स्कूल में थी तो मुझे फैशन डिजाइनिंग करना था। मैंने अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर कुछ समय तक फैशन डिजाइनिंग का काम भी किया लेकिन वो बस एक महीने तक चल पाया था।’

कैसा है बड़ी बहन ट्विंकल खन्ना से रिश्ता- रिंकी खन्ना का बचपन में अपने बहन से ज्यादा लगाव नहीं रहा। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं बावजूद इसके ज्यादा बात नहीं करती थीं। रिंकी खन्ना ने बताया था, ‘मैं और मेरी बहन एक ही स्कूल में थे लेकिन हम ज्यादा बात नहीं करते थे। मैं अपने फ्रेंड्स के साथ और वो अपने फ्रेंड्स के साथ रहती थी। मैं पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देती थी।’

 

विदेश से की है मास मीडिया की पढ़ाई- रिंकी खन्ना ने अमेरिका से मास मीडिया की पढ़ाई की है। वहां रहते हुए उन्होंने कुछ समय काम भी किया। रिंकी पढ़ाई के बाद मीडिया में ही कैमरे के पीछे काम करना चाहतीं थीं लेकिन जब वो वापस भारत आईं तो उनका मन फ़िल्मों की तरफ आकर्षित हो गया।

 

बॉलीवुड छोड़ने के बाद कर ली शादी, जानिए क्या करते हैं पति- रिंकी खन्ना ने असफल बॉलीवुड करियर के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और 8 फरवरी 2003 को समीर सरन से शादी कर ली। शादी के बाद रिंकी ब्रिटेन में सेटल हो गईं। रिंकी के पति समीर सरन ब्रिटेन में जाने- माने बिजनेसमैन हैं।