दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। राजेश खन्ना के करियर में फिल्म ‘आराधना’ मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर लीड रोल में नज़र आई थी। दोनों की ऑन स्क्रीम केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दी थीं और वह इन दिनों में बॉलीवुड में अपने पैर जमा ही रही थीं।

फरीदा जलाल ने वाइल्ड फिल्म्स इंडियन नाम के मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत में बताया था, ‘राजेश खन्ना से उनकी दोस्ती फिल्म की शूटिंग के समय नहीं बल्कि बाद में हुई थी। जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म, ‘आराधना में काम कर रहीं थीं तब राजेश खन्ना उनके साथ शूट करने में झिझकते थे। वो न्यूकमर थीं और राजेश खन्ना बड़े स्टार, इस बात को लेकर राजेश खन्ना उनके साथ काम करने में खुद को सहज नहीं पाते थे।’

फरीदा ने आगे कहा था, ‘हम लोगों की दोस्त सेट पर नहीं बल्कि आराधना के प्रीमियर पर ज्यादा हो गई थी। काश कि वो रैपो तब होता जब हम सेट पर थे। दोस्ती के बाद हम दोनों मजाक किया करते थे। उनके साथ काम करना तो बहुत आसान नहीं था। राजेश खन्ना को याद नहीं रहा कि मैं उनके साथ कॉन्टेस्ट में भी थी।’ राजेश खन्ना का स्टारडम अपने आपमें हर स्टार के लिए काफी बड़ा था। लेकिन धीरे-धीरे उनका स्टारडम कम होता गया।

एक्ट्रेस को उठाकर करते थे प्रैक्टिस: फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इस फिल्म की शूटिंग बर्फ में होनी थी। चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां थीं जिसके बीचों-बीच राजेश खन्ना और मुमताज को शूटिंग करनी थी। फिल्म का नाम था- रोटी। इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट होना था। फाइनल शॉट में राजेश खन्ना को मुमताज को अपने कंधे में उठा कर ले जाना था।

ऐसे में राजेश खन्ना और मुमताज को इस सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी। राजेश खन्ना ने उस वक्त इस सीन को शूट करने से पहले तय किया कि वह रोज इसकी प्रैक्टिस करेंगे। ऐसे में 8 दिनों तक राजेश खन्ना ने मुमताज को घुटने तक की बर्फ में चलते हुए अपने कंधे पर बैठाया।