पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी हिस्से से चीन और भारत की सेनाएं निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पीछे हट रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान के हवाले से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि चीन की सेना बंकर, अस्थाई, चौकियों, तम्बू आदि तोड़कर पीछे हट रही है।

इसी बात पर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है। उन्होंने इंडिया टीवी पर आज रात प्रसारित होने वाले उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज देखिये कैसे चीनी सैनिक अपने बंकर, टैंट, हैलीपैड तोड़कर पीछे लौटे। जिन्हें 14 दिन में पीछे लौटना था वो 4 दिन में कैसे लौट गए। समझिए कैसे हमारी बहादुर फ़ौज ने चीन जैसे ताक़तवर मुल्क का गुरूर तोड़ा। ये है मोदी की ताक़त, ये है भारत की हिम्मत।’

उनका यह ट्वीट कुछ यूजर्स को रास नहीं आया तो कुछ ने उनका समर्थन किया। तरुण मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा, ‘ये सैनिकों की ताकत है दलाल महोदय।’

 

अमृता नाम की एक यूज़र लिखती हैं, ‘वो अपनी ही जमीन से लौटे ? मतलब हमने चीन पर कब्जा कर लिया।’

 

प्रदीप कुमार नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘आप तो दिखा रहे थे कि कब्जा ही नहीं किए तो फिर पीछे कैसे जा रहे है? घटिया लेवल और अंधभक्ति वाली रिपोर्टिंग बंद करिये सर, कुछ जमीर बचा है कि नही।’ रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘जब कोई घुसा ही नहीं तो फिर वापस कौन जा रहा है।’

 

अश्वनी यादव नाम के यूज़र ने लिखा, ‘मोदी जी की ताकत? यानी फिर ये मान रहे हो आप कि अभी जो चीनी आकर यहां डेरा डाले थे तब मोदी जी डर रहे थे? जब राहुल जी ने बवाल काटा तब जाकर चीन की भी समझ में आया वरना मोदी जी तो बोलने से रहे थे। ख़ैर आपको आपके हिस्से का मिल रहा है इसलिए लगे रहिए कथित पत्रकारिता में।’