टीवी धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर राज सिंह अरोरा जो कि मिहिर का किरदार निभाते हैं शायद वह आखिरी शख्स होंगे जो अपनी को-स्टार दिव्यंका त्रिपाठी (इशिता) को शादी का तोहफा दे रहे हैं। लेकिन साथ ही यह उन्हें मिला शायद सबसे खूबसूरत तोहफा है। बता दें कि राज एक बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं और खूबसूरत लम्हों को अपने कैमरे में कैद करने का शौक रखते हैं। उनके इस शौक का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी तस्वीरों के लिए एक अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया हुआ है। उनके इस शौक से कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि दिव्यंका के लिए उनका गिफ्ट भी उनके शौक के आस-पास ही कुछ होगा। लेकिन जिसकी हम उम्मीद नहीं कर रहै थे वह था उनकी तरफ से दिया हुआ एक स्पेशल मैसेज।
राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिव्यंका की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह साड़ी पहने हुए बहुत खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीर को देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये है मोहब्बतें के अपने इशिता वाले किरदार में हैं। फोटो से साथ उन्होंने लिखा है, “दिव्यंका त्रिपाठी भारत की सबसे बड़ी महिला टीवी स्टार हैं और साथ ही सबसे विनम्र भी, सबसे सफल और सबसे इंसानियत भरी मेहनती, उनकी लाखों की मुस्कान चांद को भी रोशन कर दे। लेकिन इस सब के साथ उनके कदम हमेशा जमीन पर ही होते हैं। क्योंकि वह मेरी को-स्टार हैं इसलिए मैं उन्हें रोज सेट पर देखता हूं, एक दोस्त की तरह। हाल ही में उनकी शादी हो गई है, दिव्यंका त्रिपाठी मैंने अब तक तुम्हें शादी का तोहफा नहीं दिया है, पर शायद इस अस्थाई गिफ्ट से मैं कुछ कर सकूं।”
आगे उन्होंने लिखा है, “नियम के मुताबिक मैं अपने अकाउंट से कभी भी अपनी एक्टिंग लाइफ या अपने को-स्टार्स की तस्वीरें नहीं पोस्ट करता हूं। लेकिन इस मामले में मैं एक अपवाद खड़ा कर रहा हूं। दिव्यंका मुझे लगता है कि यह तुम्हें पसंद आएगा। चेतावनी- यदि राज की क्लिक की गई किसी ने भी इस तस्वीर को चुराने या कुछ अनुचित करने की कोशिश की… या कुछ भी बकवास लिखने की कोशिश की या इसे दोबारा एडिट करने का प्रयास किया तो उसे तत्काल ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले अकाउंट्स के बारे में मुझे सूचित करें। यह एक तोहफा है और मैं इसे और कहीं भी देखना नहीं चाहता हूं क्योंकि यह पहली बार है जब मैं दिव्यंका की तस्वीर अपने फोटोग्राफी अकाउंट से पोस्ट कर रहा हूं। शुक्रिया राज सिंह अरोरा।”