Raid Movie Box Office Collection 10: अजय देवगन की फिल्म RAID दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में आ चुकी है। अजय देवगन की फिल्म जल्द ही 75 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार करने वाली है। दूसरे हफ्ते में RAID ने शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 5.71 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 7.22 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 79.53 करोड़ रुपए हो गया है।

16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की ये फिल्म सोलो रिलीज थी। इसके चलते दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। वहीं अब 23 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई है। बावजूद इसके अजय की फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। माना जा रहा था कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करा लेगी। फिलहाल अजय देवगन की ये फिल्म 80 करोड़ रुपए के आंकडे़ को पार करने की कोशिश में है।

बता दें, अजय की फिल्म ने पहले हफ्ते के शुक्रवार को 10.04, शनिवार को 13.8 करोड़, रविवार को 17.11 करोड़, सोमवार को 6.26 करोड़, मंगलवार को 5.76 करोड़, बुधवार को 5.36 करोड़ और गुरुवार को 4.66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। देश भर में इस फिल्म को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज और अन्य देशों में 369 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। अजय देवगन की फिल्म में सौरभ शुक्ला और इलियाना डी’क्रूज भी हैं। फिल्म में अजय और सौरभ की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रही हैं।