हाल ही में राहुल महाजन ने कजाकिस्तान की 25 साल की मॉडल नताल्या से शादी रचाई है। मालाबार हिल में हुई इस शादी में केवल 25 लोग शामिल हुए थे। दो असफल शादियों के बाद राहुल अपनी तीसरी शादी को प्राइवेट सेरेमनी ही रखना चाहते थे। राहुल की तीसरी शादी पर उनकी पूर्व पत्नी डिंपी ने भी अपनी राय रखी है। वे पहले तो हंसी फिर उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि वे इस बार अपने लिए खुशियां ढूंढ पाने में कामयाब रहेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘मैं इस इंसान की हिम्मत की दाद देती हूं। मैं जानती हूं कि एक शादी का टूटना भी कितनी तकलीफ देता है लेकिन ये शख़्स दो असफल शादियों के बाद भी शादी जैसी संस्था में विश्वास रखता है और तीसरी शादी कर चुका है। कहीं न कहीं राहुल इन चीज़ों को लेकर काफी सकारात्मक है।’

अपनी खुद की शादी के बारे में बात करते हुए डिंपी ने कहा कि ‘मैंने दूसरी बार केवल इसलिए शादी की है क्योंकि रोहित एक ऐसा शख़्स है जिसे मैं नौंवी क्लास से जानती हूं। हम दोनों का परिवार कोलकाता में 15 मिनट की दूरी पर रहता है। मैं उसे काफी सालों से जानती हूं तो ऐसे में उसके साथ मैं काफी कंफर्टेबल हूं। यही कारण है कि मैं ये फैसला ले पाई।’ डिंपी से जब पूछा गया कि क्या उनकी ये शादी भी घरेलू हिंसा के चलते विवादों में आ जाएगी तो इस पर डिंपी ने कहा कि ‘हो सकता है कि उनके साथ ऐसा न हो। लोग बदलते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। ये बेहद घिनौना क्राइम है।’ गौरतलब है कि राहुल और डिंपी ने 2010 में शादी रचाई थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।