सबसे कम उम्र में 5 महासागर और 7 समुद्र तैर कर पार करने वाली भक्ति शर्मा के सपोर्ट में आए एआर रहमान। भक्ति 2020 में जापान में होने वाले ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। उदयपुर की रहने वाली 26 साल की भक्ति की इसी इच्छा को पूरी करने के लिए रहमान ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, चलें मिलकर टैलेंटेड भक्ति शर्मा को सपोर्ट करें। जो 2020 ओलंपिक्स में भारत का प्रितिनिधित्व करना चाहती हैं।

 

ओलंपिक में होने वाले Coveted open water Swiming इवेंट के लिए पार्टिसिपेंट्स को 10 किलोमीटर तक तैराकी करनी होती है। ओलंपिक से एक साल पहले भक्ति वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेने वाली हैं। वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली टॉप 10 लिस्ट में शामिल होना चाहती हैं। इस सब के लिए उन्हें अच्छी ट्रेनिंग और कोच की जरूरत है। अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए भक्ति ने ‘फ्यूल ए ड्रीम’ नाम से एक फंडिंग प्लैटफॉर्म शुरू किया है। ताकि लोग भक्ति के इस सपने से जुड़ आर्थिक तौर पर उसकी मदद कर सकें। रहमान ने भक्ति के सपोर्ट में अपने ट्वीट के साथ उस लिंक को भी शेयर किया है ताकि उनके फॉलोअर्स इससे जुड़ सकें। भक्ति को 2.30 लाख रुपए की जरूरत है। इसके लिए 13 जून को उन्होंने एक कैंपेन शुरू किया था।
एआर रहमान से सपोर्ट मिलने पर भक्ति ने कहा, रहमान सर के इस सपोर्ट के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। जगह-जगह से मिल रहे इस सोपर्ट और प्यार से मैं बेहद खुश हूं। कैंपेन शुरू करने के 12 दिन में मुझे 1.18 लाख रुपए मिल गए थे और कैंपेन खत्म होने में अभी 77 दिन बाकी हैं। बता दें कि 2015 में भक्ति ने अंटार्कटिक महासागर के 1 डिग्री तापमान में 2.28 किलोमीटर को 41.14 मिनट में पार करने का वर्स्ड रिकॉर्ड बनाया था।