अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी देश की सबसे चर्चित शादी है। लंबे समय तक चले जश्न और प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद अब कुछ ही देर में अनंत और राधिका सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। इस बीच राधिका मर्चेंट की दुल्हन बने पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं।

फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राधिका मर्चेंट की दुल्हन बने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, इन तस्वीरों में राधिका के ट्रेडिशनल लुक ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। कुल 3 मिनट पहले शेयर की गईं फोटोज पर हजारों लोग लाइक कमेंट्स कर चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

दुल्हन बनी राधिका मर्चेंट की तस्वीरों से नजर हटा पाना मुश्किल है। वहीं, बात उनके लुक की करें, तो अंबानी परिवार की छोटी बहु ने अपने सबसे खास दिन के लिए अबू जानी संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) का डिजाइन किया हुआ गुजराती लाल और सफेद रंग का ‘पैनेतर’ लहंगा पहना है।

लहंगे को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ तैयार किया गया है, जिसमें 5 मीटर का हेड वेल लगा है, साथ ही टिशू शोल्डर दुपट्टा ऐड किया गया है। लहंगे पर लाल रंग की इंबॉयड्री की गई है, जिसमें बेहतरीन कढ़ाई वाले नक्काशी, सादी और जरदोजी का काम है। स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम से तैयार किए गया ये लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा है।

वहीं, बात ज्वैलरी की करें, तो राधिका मर्चेंट ने हीरे और पन्ने से जड़ा चोकर हार कैरी किया। इसके साथ उन्हें एक रानी हार भी पहना है। अपनी शादी में राधिका मर्चेंट की अपसरा से कम नहीं लग रही हैं।